India-Maldives Latest Updates: भारत-मालदीव तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मोस्सा जमीर से मिले एस जयशंकर

Priya Singh Rathore

Updated on:

India-Maldives

India-Maldives News: भारत-मालदीव तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मोस्सा जमीर से मिले एस जयशंकर

 

India-Maldives Relationship: भारत और मालदीव में चल रहे तनाव के बीच गुरुवार को विदेश मंत्री एस

जयशंकर ने यूगांडा की राजधानी कम्पाला में मालदील के विदेश मंत्री मोस्सा जमीर से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंध और भारतीय सैनिकों को निकालने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

जयशंकर नॉन अलाइन्ड मूवमेंट (NAM) समिट के लिए यूगांडा गए हुए हैं।

शुक्रवार से शुरू हो रहे इस समिट से पहले दोनों नेताओं की बैठक हुई।

इस दौरान उन्होंने मालदीव में चल रही विकास परियोजनाओं, SAARC और NAM की दोनों देशों की भागीदारी पर भी चर्चा की।

Discussion on Mutual Relations: आपसी संबंध और भारतीय सैनिकों को निकालने पर की चर्चा

 

Committee Meeting: 5 दिन पहले मालदीव में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर की मौजूदगी में हुई एक कोर कमेटी की बैठक के

बाद मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने भारत को अपने सैनिक हटाने के लिए 15 मार्च तक की डेडलाइन दी थी।

उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिक मालदीव में नहीं रह सकते।

राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी सरकार की यही नीति है।

मालदीव के मीडिया ने वहां की सरकार के हवाले से बताया कि मालदीव में फिलहाल

88 भारतीय सैनिक मौजूद हैं। दोनों देशों के बीच सैनिकों को हटाए जाने

से जुड़ी बातचीत के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई गई है।

India Funding Maldives: मालदीव के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की भारत कर रहा फंडिंग

 

Largest Infrastructure Project in Maldives: पिछली सरकार के दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस के साथ ही कई दूसरे मुद्दों पर द्विपक्षीय साझेदारी मजबूत हुई थी। पिछले साल अगस्त में PM मोदी ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच भारत की फंडिंग वाला ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (GMCP) शुरू हुआ था। यह मालदीव का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इसके तहत राजधानी माले को विलिंग्ली, गुलहिफाल्हू और थिलाफुशी जैसे द्वीपों से जोड़ने के लिए 6.74 किलोमीटर लंबा पुल और कॉजवे लिंक बनाया जाएगा। इससे पहले मई 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मालदीव गए थे। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश को एक फास्ट पैट्रोलिंग वेसल और लैंडिंग एयरक्राफ्ट सौंपा था।

 

Read Also:- Ayodhya Ram Mandir Latest Updates: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन की तैयारी जारी

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment