Ayodhya Ram Mandir Latest Updates: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन की तैयारी जारी

Priya Singh Rathore

Updated on:

Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony Live: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन लाइव देखने की हो रही तैयार

 

Ram Mandir Live Ceremony: अयोध्या समेत पूरा विश्व 22 जनवरी को भगवान राम की नए मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा

को लेकर उत्साहित है और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना चाहता है।

राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि सभी रामभक्त ऑनलाइन इसका हिस्सा बनें और इस आयोजन से जुड़ें।

इस आयोजन को देशभर के ढेरों मंदिरों और पब्लिक प्लेसेज में तो लाइव दिखाया ही जाएगा,

आप पल-पल के अपडेट्स के लिए मोबाइल डिवाइसेज से भी इससे जुड़ सकते हैं।

Durduriya Puja: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर विघ्न-बाधा से बचने को किया राम की पैड़ी पर दुरदुरिया पूजन

 

Ram Mandir: रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान किसी भी प्रकार की विघ्न – बाधा न आए इसके लिए राम की

पैड़ी पर एक साथ चार हजार महिलाओं ने दुरदुरिया पूजन का कार्यक्रम किया।

वशिष्ठ सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री

बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने भी सहभागिता निभाई।

कहा कि हम सभी भारतवासियों के लिए 22 जनवरी सबसे बड़ा दिन है।

हम सभी की मनोकामना पूर्ण हो रही है। प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं।

इस अवसर पर हम बहनों ने अवसान माता की पूजा कर सुख समृद्धि और शांति की कामना की है।

Ram Mandir Consecration Ceremony: अयोध्या में करीब 132 साल पहले वर्तमान की तरह उत्सव का माहौल

 

Festival Atmosphere: अयोध्या में करीब 132 वर्ष पहले भी वर्तमान की तरह से उत्सव का माहौल था। तब ओरछा की महारानी वृषभानुकुंवरि ने कनक भवन का जीर्णोद्धार करवाया था। महमूद गजनवी के सेनानायक सालारजंग द्वितीय गाजी ने 1027 ईस्वी में अयोध्या पर हमला किया था। तीन बार उसे यहां से पराजय मिली। चौथी बार उसने तिलक नाम के ब्राह्मण सिपाही को सेनापति बनाया, जिसने हिन्दुओं की वेशभूषा में सेना को प्रवेश करा दिया। लोगों ने समझा कि हिन्दू राजा के सिपाही अयोध्या दर्शन के लिए आए हैं। इसी धोखे में अयोध्या पर मुहम्मद गजनवी का कब्जा हो गया था। इसके बाद कनक भवन की स्थिति बिगाड़ दी गई।

 

Read Also:- Ayodhya Ram Mandir Latest Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 जनवरी को आएंगे अयोध्या राम मंदिर दौरे पर

 

 

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment