Rajasthan Assembly Election 2023 Voting Update: राजस्थान में किसकी होगी सरकार ?

Priya Singh Rathore

Updated on:

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting Update

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting Update: राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी सटीक जानकारी ?

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting update – 25 nov. को हुए चुनाव में किसकी सरकार बन रही है |

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting LIVE Updates: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग हो चूका  है. यहां कांग्रेस और बीजेपी और निर्दलीय के बीच सीधी टक्कर है. वोटिंग से पहले सीएम Ahok Gehlot ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में, जनता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी.

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting LIVE: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  चुनाव हुए 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बीजेपी और कांग्रेसव् और RLP तीनों में कड़ा मुकाबला है और तीनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के युवा मतदाता 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं.

Rajasthan Assembly Election Live Update 2023-

राजस्थान में किसकी होगी सरकार(कौन’बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री)

हर बार की तरह इस बार भी होगी राजस्थान सरकार की फेर बदल की बात या फिर से होगी राजस्थान में गहलोत सरकार

जैसा की राजस्थान में देखा गया है की हर 5वर्ष के बाद सरकार में बदलाव होता है सरकार BJP की है तो अगली बार सरकार कांग्रेस की होगी और कांग्रेस की है तो बीजेपी की, जैसा की राजस्थान की जनता हर 5 वर्ष में अपनी सरकार में बदलाव लाती है वही

Rajasthan Assembly Election Live Update 2023

इस बार राजस्थान में कच लोग परिवर्तन की बात करते नजर आ रहें है गहलोत झेमे का कहना की इस बार सरकार बदलने का रिवाज टूटेगा और फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी

कांग्रेस में जहाँ एक और सरकार के रिपीट होने की चर्चा बनी हुई है वहीँ BJP में मुख्यमंत्री की गद्दी का दावेदार कोण होगा ये असमंजस बना हुआ है सवाल ये भी बना हुआ है की क्या एक बार फिर से वसुंधरा राजे BJP सरकार की तरफ से राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेगी और अगर नही तो कोन होगा राजस्थान में BJP की तरफ से मुख्यमंत्री पद का हकदार.

Rajasthan Assembly Election Live Update 2023-कौन’बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting LIVE-वेसे रिपोर्ट और  अन्य सूत्रों से हम आपको बता सकते है कोन कोन मुख्यमंत्री पद के दावेदार है बीजेपी से -योगी बालक नाथ ,दिया कुमारी ,गजेन्द्र सिंह शेखावत,कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठोड इस पद के दावेदार है |

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार -अशोक गहलोत ,सचिन पायलट ,परताप सिंह खाचरियावास  इस पद दावेदार है

आगे इन सब का फेसला 3 दिसम्बर को चुनाव के नतीजे आने पर पता लगेगा किसकी सरकार राजस्थान में  बनेगी

वैसे ओपिनियन पोल के माध्यम राजस्थान में बीजेपी की 110 कांग्रेस 78 अन्य 11 आने की रिपोर्ट है | बाकि किसकी सरकार बननी है वो चुनाव के नतीजे आने पर ही पता लगेगा राजस्थान मई किसकी सरकार बन रही है

 

 

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment