Occasion of Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या में भगवान श्री राम के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी

Priya Singh Rathore

Updated on:

Occasion of Republic Day

Occasion of Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या में भगवान श्री राम के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी

Occasion of Republic Day:

Number of devotees of Ram Lalla: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामलला के श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।

श्रद्धालु परिवार के साथ दर्शन करने पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्राएं भी निकल जा रही है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल लेजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।

समय-समय पर इस बात की मुनादी कर यात्रियों को आगाह किया जाता रहा।

पूरे दिन श्रद्धालुओं लाइन बिड़ला गेट के सामने लगी रही।

हालाकि बेहतर व्यवस्था के चलते दर्शन में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

मोबाइल सामना आदि पब्लि क फेसेलिटी सेंटर में रखने में जरूर लंबी लाइन देखी गई।

Pace of Tourism: रामलला के विराजते ही यूपी में टूरिज्‍म की बढ़ी रफ्तार

Ayodhya Tour Package: अयोध्या के भव्य मंदिर में राम लला के विराजने के साथ ही होटल, ट्रैवेल एजेंट से लेकर रेस्टोरेंट वालों को बूस्टर डोज मिल गया है।

देश के सभी हिस्सों से लोग अयोध्या के साथ ही गोरक्षनगरी और नेपाल का टूर प्लान कर रहे हैं।

गोरखपुर के ट्रैवेल एजेंटों के जरिये दक्षिण भारत के आधा दर्जन ग्रुप टूर पैकेज ले चुके हैं।

मार्च महीने में से पर्यटक बड़ी संख्या में आने लगेंगे।

इससे होटल, रेस्टोरेंट से लेकर ट्रैवेल एजेंसियों के पास पूछताछ बढ़ गई है।

Hotel Business in Ayodhya: अयोध्या में होटल कारोबार से जुड़े लोग काफी उत्साहित

Pilgrimage Place: अयोध्या आनेवालों की बड़ी संख्या को देखते हुए होटल कारोबार से जुड़े लोग भी काफी उत्साहित हैं। होटल कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि अयोध्या से पूर्वांचल की आर्थिक राजधानी गोरखपुर की तस्वीर बदल ने वाली है। विदेश से लेकर देश के विभिन्न हिस्से से लोग अयोध्या आएंगे तो वह गोरखपुर, कुशीनगर और नेपाल टूर को भी प्लान करेंगे। उनके लिए रात गुजार ने के लिए सबसे बेहतर स्थान गोरखपुर ही है। गोरखपुर में फाइव स्टार होटल, गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस के साथ नैसर्गिंक रामगढ़झील उन्हें आकर्षित करेगा। बिल्डर शोभित मोहन दास का कहना है कि जल्द ही गोरखपुर में कई फाइव स्टार होटल खुल रहे हैं। अयोध्या देश का सबसे प्रमुख तीर्थ स्थान बन गया है। ऐसेमें गोरखपुर को इसका लाभ हर दृष्टि से मिलने जा रहा है।

 

Read also:- Ayodhya Ram Mandir Latest Updates: अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन हेतु भीड़ बढ़ी

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment