Ayodhya Ram Mandir Updates: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन

Priya Singh Rathore

Updated on:

Mandir Updates

Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन

Mandir Updates: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा

समारोह में यूं तो कई तरह से लोग अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

लेकिन फिरोजाबाद के चूड़ी व्यापारियों ने समारोह में आनेवाली महिलाओं को राम, सीता

और हनुमान की चित्र वाली चूड़ियां निशुल्क भेंट करने का संकल्प लिया है।

फिरोजाबाद के चूड़ी निर्माता आनंद अग्रवाल और उनके बेटे निशांक अग्रवाल ने चूड़ी और

कंगनों के ऊपर प्रभु श्री राम, माता सीता एवं मारुति नंदन हनुमान के चित्रों की आकृतियां उकेर कर उन्हें मनमोहक रूप में तैयार किया है।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महिलाओं को प्रभु श्री राम, सीता माता और हनुमान जी की चित्र वाली चूड़ियां मुफ्त में मिलेगी

Mandir Updates:

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजन हो रही है।

व्यापारी आनन्द अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न रंगों में आकर्षक डिजाइनों के बीच इन

चित्रों के लगभग 10,000 पैक तैयार किया जा रहे हैं जो 22 और 23 जनवरी को

राम जन्मभूमि समारोह स्थल पर स्टॉल लगाकर वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि समारोह में आनेवाली महिलाओं में इनका वितरण निशुल्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए समारोह समिति से भी अनुमति ले ली गई है।

आनंद अग्रवाल मंदिर आंदोलन के दौरान खुद कारसेवक के रूप में उन्होंने न

केवल सहभागिता की थी अपितु इस दौरान वह दो दिन पुलिस हिरासत में भी रहे थे।

Ram Mandir: समारोह के लिए 10 हजार पैकेट चूड़ियां तैयार करने में जुटे कारीगर

उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में इन चूड़ी एवं कंगनों का निर्माण हिंदू और मुस्लिम कारीगरों द्वारा पूरी लगन के साथ किया गया है। उनका कहना था कि आधे से अधिक माल की पैकिंग हो चुकी है और जल्दी पूरा 10000 पैक तैयार कर लिये जाएंगे । चूड़ी की इन डिब्बि यों को एक दर्जन चूड़ी के साथ तैयार किया गया है क्योंकि वह यह कार्यकर अपनी और फिरोजाबाद की सहभागिता करना चाहते हैं।

 

Read Also:-India-Maldives Latest Updates: भारत-मालदीव तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मोस्सा जमीर से मिले एस जयशंकर

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment