Rajasthan Legislative Assembly Updates: राजस्थान विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम

Priya Singh Rathore

Updated on:

Rajasthan Legislative Assembly

Rajasthan Legislative Assembly: राजस्थान विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम

 

Rajasthan Legislative Assembly: राजस्थान विधानसभा के सत्र से पहले विधायकों ( MLAs ) का प्रबोधन

कार्यक्रम का आगाज मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया | 

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने विधानसभा पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया |

इस दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत संसदीय

कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी मौजूद रहे |

शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) प्रबोधन कार्यक्रम का समापन करेंगे |

इस प्रोग्राम को राजस्थान की राजनीतिक के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है |

Awareness program: 16वीं राजस्थान विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों हेतु आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम

 

Enlightenment Program: राजस्थान विधानसभा के नये सदस्यों को सदन की बैठकों और प्रमुख विषयों के लिहाज से तैयार करने की शुरूआत हो रही है | विधायकों के लिए एक दिन की कार्यशाला सत्र की शुरूआत में ही विधानसभा अध्य्क्ष की पहल पर की जा रही है | स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बताया था कि नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए एक दिन का प्रबोधन कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से चलेगा | जो की आज मंगलवार को आरंभ हो गई है | 

Rules of Procedure and Parliamentary Traditions: प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम, सदन में आचरण तथा संसदीय परम्पराएं

 

Awareness Program For Newly Elected Members: आज मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के नये सदस्यों की बैठक प्रमुख विषयों के उपर हुआ | जिसमे विधायकों के लिए नियम तथा परम्परा के लिए भाषण हुआ | विधानसभा के नये सदस्यों को सदन की बैठक में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के विषय में छलफल हुआ | सभा में संसदीय परम्पराएं तथा सदन में आचरण के ऊपर भी बातचीत किया गया | नये सदस्यों को सदन की बैठक में बजट प्रबंधन एवं कटौती प्रस्ताव के विषय में भी ध्यान दी गई |

Read Also:- Chief Minister Yogi Adityanath Latest Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के वाल पेंटिंग अभियान में लिया हिस्सा

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment