Prime Minister Narendra Modi Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मारोह के दौरान 11 दिनों का उपवास चरणामृत से खोला

Priya Singh Rathore

Updated on:

Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मारोह के दौरान 11 दिनों का उपवास चरणामृत से खोला

Prime Minister Narendra Modi:

Narendra Modi broke fast with Charanamrit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 11 दिनों का उपवास खत्म किया था।

अब इस व्रत को लेकर मंदिर कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बड़ा खुलासा किया है।

उनका कहना है कि पीएम मोदी ने खुद ही उपवास खत्म करने के लिए ‘चरणामृत’ की मांग की थी।

हाल ही में कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी के उपवास को लेकर कहा कि ‘मुझे शक है कि’ उन्होंने ऐसा किया है।

Temple Treasurer Swami Giri: मंदिर कोषाध्यक्ष स्वामि गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चरणामृत दे कर उनका ब्रत खोला

 

Swami Giri has shared Experience: स्वामि गिरि ने मंदिर समारोह के दौरान हुआ अनुभव साझा किया है।

उन्होंने बताया, ‘मुझे उस समय मां जैसे प्रेम का एहसास हुआ कि जैसे

मैं इसे अपने बेटे को दे रहा हूं और वह अपना उपवास खत्म कर रहा है।’

उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर में पहले शहद मिला नींबू पानी दिए जाने की तैयारी थी, लेकिन पीएम ने ही चरणामृत की मांग की थी।

Congress leader Veerappa Moily expressed doubt: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी के उपवास को लेकर शक जताया

 

BJP MP Lahar Singh Siroy Retorted: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

11 दिन की उपवास का मजाक बनाते हुवे कहा की मुझे उनकी 11 दिन के उपवास पर शक किया था |

उनका अनुसार डॉक्टर ने बताया की 11 दिन उपवास में रहने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है |

मोइली ने पीएम मोदी के उपवास को लेकर कहा, ‘मैं जब अपने डॉक्टर के साथ मॉर्निंग वॉक पर था,

तब उन्होंने मुझे बताया कि एक इंसान 11 दिनों का उपवास कर जिंदा नहीं रह सकता।

अगर वह जिंदा हैं, तो यह चमत्कार है? इसलिए मुझे शक है कि उन्होंने ऐसा किया है।

‘इस पर कर्नाटक में भाजपा सांसद लहार सिंह सिरोय ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा, ‘महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमने वाले वीरप्पा मोइली को लगता है कि सभी उनकी तरह झूठे हैं।

मोइली ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी जी के उपवास पर शक किया है।

भाजपा सांसद लहार सिंह सिरोय ने पलटवार में कहा की वीरप्पा मोइली आप भी श्रद्धा के साथ

भगवन श्री राम के लिए उपवास रख के देखिये सच्ची श्रद्धा से उपवास करने

वाले को मौत तो क्या कोई नकारात्मक घटना नहीं होती |

कांग्रेस परिवार को खुश करने से आपको सीट फिर भी नहीं मिलेगी |

इसीलिए, कांग्रेस परिवार को खुश करने में नहीं श्रद्धा तथा वास्तविकता पे ध्यान दीजिये |

 

Read Also:- Ayodhya Ram Mandir Latest Updates: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब 48 दिनों का अनुष्ठान शुरू

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment