Movie Hanuman Updates: बॉलीवुड की बड़ी रिलीज़ से बेहतर फिल्म ‘हनुमान’ का हिंदी कलेक्शन

Priya Singh Rathore

Updated on:

Movie Hanuman

Superhit Movie Hanuman: थिएटर्स में फिल्म ‘Hanuman’ का सुपरपावर कर रही धमाल

Movie Hanuman:

फिल्म ‘हनुमान’ को प्रशांत वर्मा ने एक ऐसी सुपरहीरो फिल्म के रूप में

बनाया है जिसे पूरा परिवार बच्चों के साथ देख सके।

फिल्म के हिंदी संवाद भी रुचिकर हैं, खासतौर से हनुमंत और कासी के बीच होने वाले मजाकिया संवाद।

प्रशांत वर्मा ने पूरी फिल्म में किरदारों के रंग रूप उनके चरित्र के हिसाब से ही रखे हैं।

हनुमंत का किरदार बहुत ही बेखबर किस्म के युवा का है जिसे जिंदगी से ज्यादा कुछ पड़ी नहीं है।

उसका प्रेम बहुत ही निश्छल है।

और, प्रेमिका उसकी बहुत खूबसूरत तो है लेकिन वह सामाजिक

कार्यों के लिए भी उतनी ही उत्सुक रहती है।

हनुमंत की बहन का शरीर सौष्ठव उसे अपने भाई की रक्षा करने वाले दृश्य

में उसकी मजबूती बनकर सामने आता है।

शांत वर्मा की ये निर्देशकीय दृष्टि ही फिल्म ‘हनुमान’ को एक मनोरंजक फिल्म बनाती है।

Story of Rudramani: फिल्म हनुमान छोटे बजट में शानदार विजुअल्स की हो रही तारीफ

Movie Hanuman:

फिल्म ‘हनुमान’ शुरू होती है बैंक डकैती की एक वारदात से, जिसे रोकने के लिए काले कपड़ों वाला एक सुपरमैन माइकल प्रकट होता है। उसने तकनीक के सहारे शक्तियां पाई हैं। उसका जोड़ीदार सिरी उसे सुपरमैन एम बनाने में मदद कर रहा है। और, कहीं दूर एक गांव में एक लड़का अपनी गुलेल से पेड़ों पर उछलकूद करते बंदर से कंपटीशन कर रहा है। घर उसकी बड़ी बहन चला रही है जो हर शादी से इसलिए इंकार करती रहती है क्योंकि उसे अपने भाई की बहुत फिक्र है। भाई उसका हथलपका है।

Film Hanuman: कथा रुद्रमणि के प्रताप की, स्पेशल इफेक्ट्स फिल्मों का नया प्रस्थान बिंदु

 

फिल्म ‘हनुमान’ रुद्रमणि के कथा पर आधारित है। हनुमंत का किरदार बहुत ही बेखबर किस्म के युवा का है जिसे जिंदगी से ज्यादा कुछ पड़ी नहीं है। बचपन से वह जिसे प्रेम करता आया है, वह युवती डॉक्टरी की पढ़ाई करके गांव लौटी है और अपने इस प्रेमी से अनजान है। एक घनघोर रात को अपनी इस प्रेमिका को डकैतों से बचाने के प्रयास में जब वह मरणासन्न हालत में नदी में फेंका जाता है तो तलहटी में उसे मिलती है रुद्रमणि। रुद्रमणि की रक्षा त्रेता युग से विभीषण करते आए हैं। इस मणि में देवों और असुरों के भीषण संग्राम की गाथा है और इसे पाने के लिए माइकल हर जतन करता है। कहानी एक ऐसे रोचक मोड़ पर आकर थमती है, जहां भविष्य के अनिष्ट की आशंकाएं इसकी सीक्वल का आधार बनाती हैं।

Read Also:- Ayodhya Ram Mandir Updates: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह

Hello, I have been doing Content Writing ,SEO SMM DIGITAL MARKETING WordPress website development for more than 5 years. Currently I am sharing this experience with you on this website

Leave a Comment